काम आएंगे

ओह्दे ना वहां नाम काम आएंगे ,

ना हासिल किये ये मुकाम काम आएंगे | 


तुम्हे जो दे रहे हैं सदियों से ये आमिल 

क्या ख़ाक ये  पैघाम काम आएंगे ? 


ज़िक्र  तारीख में करना हो अगर 

तो हम पर लगे इलज़ाम काम आएंगे |


खुद से बेखबर होके जीना ज़रा मुश्किल है ,

पी लीजिये , ये बेखुदी के जाम काम आएंगे |


शोर गुल होता है बहुत इन महफिलों में अक्सर 

किये गए तन्हाई के सब इंतज़ाम काम आएंगे | 


जाने क़िस्से मुलाकात होगी पहुँचके मंजिल पर ,

अजनबियों के किये एहतराम काम आएंगे | 


गर जीना हो तो कर देना होगा फना 

इस ख्याल को की  ये इन्तेकाम काम आएंगे | 


कब से संभाले बैठे है उन्हें यही सोच कर हम 

की कभी तो ये फ़िक्र-ए-अंजाम काम आएंगे | 


सजाये रखे हैं यादों के शहर अब तक, सोचकर ये 

की बसानें में ख़्वाबों के कयाम काम आएंगे | 


Comments

  1. Our reviews, categorized lists, and recommendation can walk you thru how choose on} the best live casino. It 토토사이트 includes scanning a personal document and sending it to the operator to verify your age and address. If you’re new to this entire scene, you may be interested to learn what sorts of casino bonuses are out there.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts